सराफा करोबार में भी रिलायंस - Zee News हिंदी

सराफा करोबार में भी रिलायंस

मुंबई : रिलायंस कैपिटल की फर्म रिलायंस स्पाट एक्सचेंज ने गुरुवार को ई-गोल्ड सूक सराफा में हारिज कारोबार मंच शुरू किया. कंपनी को पहले साल में 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के सौदों की उम्मीद है.

कंपनी ने कहा कि इस मंच से व्यावसायिक फर्में आपस में सौदे कर सकेंगी. रिलायंस स्पाट एक्सचेंज के निदेशक रजनीकांत पटेल ने कहा कि हम सराफा में वास्ताविक कारोबार जैसे महत्वपूर्ण खंड में प्रवेश कर बहुत खुश हैं. हम ज्यादा से ज्यादा जिंसों और सभी किस्म की सेवाओं के साथ एक संपूर्ण हारिज बाजार का मंच बनाना चाहते हैं.

इस मंच पर सोने की एक किलो और 100 ग्राम के भार वाली सोने की मानक बट्टियों की खरीद-फरोख्त होगी तथा कीमत प्रति 10 ग्राम पर आधारित होगी. इसमें वैट और अन्य स्थानीय कर शामिल नहीं होंगे, लेकिन चुंगी शामिल होगी.

First Published: Thursday, September 29, 2011, 19:37

comments powered by Disqus