Last Updated: Friday, April 6, 2012, 03:52
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: देशभर के सर्राफा कारोबारियों ने केंद्रीय वित्त प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से गैर-ब्रांडेड आभूषणों पर से उत्पाद शुल्क हटने का आश्वासन मिलने के बाद 21 दिन पुरानी हड़ताल शुक्रवार को वापस ले ली
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष मधुकर चाचड़ ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने आज सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनसे बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाने तथा सोने के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस कराने तथा आभूषणें की बिक्री पर टीडीएस (स्रोत पर कर वसूली) कम करने के लिए सरकार से कहने का आग्रह किया।’
उन्होंने कहा कि गांधी ने ‘उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह उनके मांगों पर आगे की कार्रवाई के लिए वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी से कहेंगी।’ इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने सरकार से सर्राफा कारोबारियों की मांगों पर विचार करने का आग्रह किया।
मुखर्जी ने 2012-13 के बजट में सभी गैर ब्रांडेड आभूषाणों पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाने के साथ साथ सोने पर पर आयात शुल्क 2 प्रतिशत से बढा कर 4 प्रतिशत कर दिया है। बजट प्रस्ताव में दो लाख से उपर के आभूषण खरीदने पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
First Published: Friday, April 6, 2012, 16:25