Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 11:01
नई दिल्ली. दिल्ली के बाजार में खुदरा प्याज के दामों लगातार वृद्धि से सरकार भी सतर्क हो गई है. आम आदमी को तो प्याज रुला ही रही है, सरकार भी इससे परेशान दिख रही है. खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री के. वी. थॉमस ने सरकारी एजेंसियों नैफेड और एनसीसीएफ को प्याज की कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
थॉमस ने कहा कि हमने राज्य सरकारों से भी उनके अपने संगठनों के जरिये प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने को कहा है.
सरकार के अनुसार बहुत जल्दी नैफेड और एनसीसीएफ दिल्ली में अपने आउटलेट पर 20 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बेचेगी. चालू वित्त वर्ष में प्याज का उत्पादन 151.36 लाख टन रहने का अनुमान है. जबकि बीते साल प्याज का उत्पादन 145.62 लाख टन रहा था.
गौरतलब है कि खुले बाजार में पिछले दो महीने के दौरान प्याज के दामों में खासी तेजी देखी गई है. पहले भी प्याज के कारण काफी राजनीति हुई है, संसद में इस पर हंगामा भी होता रहा है और एक बार तो दिल्ली में भाजपा की सरकार भी महंगे प्याज के कारण सत्ता खो चुकी है. इसलिए सरकार कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 16:51