Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 20:25

नई दिल्ली : दिल्ली और मुंबई से हवाई यात्रा करना आने वाले दिनों में कुछ सस्ता होगा। सरकार ने दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डे पर लगने वाला हवाईअड्डा विकास शुल्क (एडीएफ) एक जनवरी से हटाने का निर्णय मंगलवार को लिया।
साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय हवाईअड्डा विकास प्राधिकरण (एएआई) को दोनों संयुक्त उद्यम में और इक्विटी डालने का निर्देश दिया।
फिलहाल दिल्ली हवाईअड्डे पर एडीएफ घरेलू यात्रियों से 200 रुपए तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1,300 रुपए लिया जाता है। मुंबई में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह क्रमश: 100 रुपए तथा 600 रुपए है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (एमआईएएल) तथा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (डीआईएएल) से दोनों हवाईअड्डों पर एक जनवरी से एडीएफ समाप्त करने तथा उसके अनुसार हवाई अड्डा आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण (एईआरए) के समक्ष प्रस्ताव जमा करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले नागर विमानन मंत्रालय ने एएआई को चेन्नई तथा कोलकाता हवाईअड्डों पर एडीएफ का प्रस्ताव आगे बढ़ाने से मना किया था। दोनों हवाईअड्डों को आुधनिक रूप दिए जाने का काम जारी है।
हवाईअड्डा को उन्नत बनाने की परियोजना को पूरा करने के लिए वित्त की कमी को पूरा करने हेतु एडीएफ लगाया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 20:14