सहकारी बैंकों में पेशेवर रूख नहीं: सुब्बाराव

सहकारी बैंकों में पेशेवर रूख नहीं: सुब्बाराव

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा है कि सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता घटी है और उनके कामकाज में पेशेवर रूख लाने की तत्काल जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे वित्तीय समावेशी एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पुणे में सहकारिता पर कल एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सुब्बाराव ने कहा, ‘सहकारी बैंकों के कामकाज में पेशेवर रूख का अभाव है। उनके कामकाज और संचालन को पेशेवर रूख दिये जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के निदेशक मंडलों को बैंक के संचालन तक अपनी भूमिका सीमित रखने की जरूरत है और दैनिक कामकाज के मुख्य कार्यपालक के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधकों पर छोड़ देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 13:39

comments powered by Disqus