सहमति के अभाव में विकास पर प्रभाव : प्रधानमंत्री

सहमति के अभाव में विकास पर प्रभाव : प्रधानमंत्री

सहमति के अभाव में विकास पर प्रभाव : प्रधानमंत्रीनई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि कई मुद्दों पर आम सहमति के अभाव के कारण देश का विकास प्रभावित हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाला किले से राष्ट्र को नौवीं बार सम्बोधित करते हुए मनमोहन ने कहा, "समय आ गया है जब विकास प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय के तौर पर देखा जाए।"

मनमोहन सिंह ने चेतावनी दी कि यदि आर्थिक विकास की गति नहीं बढ़ेगी, नए निवेश को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा, सरकारी की वित्तीय स्थिति नहीं सुधरेगी और ऊर्जा सुरक्षा हासिल नहीं होगी, तो राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित होगी।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कई मुद्दे उठाए, लेकिन अधिकतर भारतीय अर्थव्यवस्था पर केंद्रित थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के अलावा घरेलू कारण भी देश के विकास को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल देश की विकास दर 6.5 फीसदी थी और इस साल हम थोड़ा बेहतर करना चाहते हैं। उन्होंने माना कि इस साल खराब मानसून से महंगाई रोकने में मुश्किल होगी।प्रधानमंत्री ने हालांकि कहा कि मुश्किल समय अधिक दिनों तक नहीं रहेगा।

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 10:12

comments powered by Disqus