Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 20:02

नई दिल्ली : समझा जाता है कि सहारा इंडिया ने न्यूयार्क के प्लाजा होटल में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुब्रत राय द्वारा प्रवर्तित सहारा ने होटल की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 57.5 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है। होटल की बाकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी किंगडम होल्डिंग कंपनी के पास रहेगी जो सउदी प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के नियंत्रण में है ।
होटल का प्रबंधन करने वाली फेयरमोंट होटल्स एंड रिसोर्टस ने स्वामित्व में इस बदलाव की पुष्टि की है लेकिन सौदे के वित्तीय पहलू का खुलासा नहीं किया। फेयरमोंट की कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) लोरी ओलांद ने पीटीआई को भेजे ईमेल में कहा है, होटल का स्वामित्व इस समय सहारा इंडिया परिवार, किंगडम होल्डिंग कंपनी तथा फेयरमोंट राफल्स होटल्स के एक शेयरधारक के पास है। सहारा इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी से इनकार किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 20:02