Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 23:26
मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा कि सहारा समूह की कंपनियों को उसने कोई ऋण नहीं दे रखा है, बल्कि इन कंपनियों का 700-800 करोड़ रुपये एसबीआई के पास जमा है।
सहारा समूह को ऋण आबंटन के बारे में पूछे जाने पर एसबीआई चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा,‘मैं समझता हूं कि हमारी कुछ शाखाओं में उनकी (सहारा कंपनियों) जमाएं हैं। अगर इन्हें निकाला जाए तो ये करीब 700-800 करोड़ रुपये होंगी। लेकिन हमने उन्हें कोई ऋण नहीं दिया हुआ है।’
एसबीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सहारा के खातों पर रोक लगाने के लिए सेबी या किसी अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से उसके पास अभी तक कोई नोटिस या सर्कुलर नहीं आया है।
उसने कहा, ‘यह (सेबी का नोटिस) आएगा। उन्हें नोटिस भेजने में दो-तीन दिन लगते हैं। जब यह आएगा हम कार्रवाई करेंगे।’
उल्लेखनीय है कि सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कारपोरेशन व सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कारपोरेशन तथा समूह के प्रमुख सुब्रत राय और तीन वरिष्ठ अधिकारियों के बैंक खातों पर रोक लगाने तथा परिसंपत्तियों को कुर्क करने का कल आदेश दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 23:26