Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 01:01
नई दिल्ली : सहारा ग्रूप 57 करोड़ डॉलर में न्यूयार्क के प्रतिष्ठित प्लाजा होटल खरीद लिया है। इजरायल की कंपनी एलाद प्रापर्टीज के मुताबिक प्लाजा होटल 105 साल पुराना लक्जरी होटल है और यह न्यूयार्क के सेन्ट्रल पार्क के पास है।
होटल का मालिकाना हक फिलहाल एलाद प्रापर्टीज और सऊदी कंपनी किंगडम होल्डिंग्स कंपनी के पास संयुक्त रुप से है।
एलाद पर इजरायल के कारोबार यितझाक शुवा का नियंत्रण है। कंपनी को इस सौदे में उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1.6 अरब सिकेल्स मिलेंगे जबकि शेष राशि सऊदी कंपनी किंगडम को मिलेगी।
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 01:01