सात कंपनियों की पूंजी 27,649 करोड़ घटी - Zee News हिंदी

सात कंपनियों की पूंजी 27,649 करोड़ घटी

 

मुंबई : शेयर बाजार में कमजोरी के बीच सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण 27,649 करोड़ रुपये घटा, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड को सबसे अधिक 7,138 करोड़ रुपये की चपत लगी।

 

सरकारी कंपनी सीआईएल का बाजार पूंजीकरण 7,138 करोड़ रुपये घटकर 1,91,480 करोड़ रुपये रह गया।
कोल इंडिया के शुद्ध लाभ में 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 11.7 फीसद गिरावट दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान कंपनी को 1,223.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। कंपनी ने 2010-11 की जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान 1,385.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

 

सीआईएल के बाद दूसरी सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक प्रभावित हुआ। शुक्रवार तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,048 करोड़ रुपये घटकर 2,12,817 करोड़ रुपये रह गया।
इसके अलावा टीसीएस, भारती एयरटेल, आरआईएल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण प्रभावित हुआ।

 

उधर, आईटीसी, एसबीआई और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स पिछले सप्ताह के दौरान एक फीसद घटकर 16,152.75 पर आ गया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 21:05

comments powered by Disqus