सात कंपनियों को 28 हजार करोड़ का घाटा - Zee News हिंदी

सात कंपनियों को 28 हजार करोड़ का घाटा



मुंबई : सात प्रमुख कंपनियों को सिर्फ सप्ताह भर में अपने बाजार पूंजीकरण में 28,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। कोल इंडिया सबसे अधिक प्रभावित हुई जिसे करीब 7,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

 

बाजार में कमजोरी के बीच सात कंपनियों के संयुक्त मूल्यांकन में 28,960 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में 1.36 फीसद की गिरावट रही। सूत्रों के अनुसार  यह यूरो क्षेत्र में संकट के कारण बाजार में बहुत उतार-चढ़ाव है। शेयरों का रूझान सितंबर की तिमाही के नतीजे के मुताबिक स्पष्ट हो रहा है और किसी भी नकारात्मक संकेत से शेयर प्रभावित हो रहे हैं जिससे उनके बाजार पूंजीकरण पर असर होता है। लेकिन तीन कंपनियों- भारती एयरटेल, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक ने बाजार के रूझान को झटका दिया और अपने बाजार पूंजीकरण में 7,324 करोड़ रुपए जोड़े।

 

इन तीन कंपनियों में भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयर सितंबर की तिमाही के नतीजे के बाद चढ़े। हाल में बुरी तरह पिटे एसबीआई के शेयर में निचले स्तर पर लिवाली रही। इसके अलावा नतीजे से पहले एसबीआई के शेयरों में मजबूती का रूख रहा। दस प्रमुख कंपनियों के दर्जे में कोई फर्क नहीं आया। आरआईएल पहले नंबर पर बरकरार है जबकि ओएनजीसी दूसरी सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी रही। इसके बाद देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का स्थान रहा।

 

उत्पादन में गिरावट की चुनौती का सामना कर रही सरकारी कंपनी कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण इस शुक्रवार को घटकर 2,06,134 करोड़ रुपए हो गया जो 28 अक्तूबर को 2,13,524 करोड़ रुपए था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 17:19

comments powered by Disqus