सात सर्किलों में 3जी सेवाएं नहीं देगी एयरटेल, रोक लगी

सात सर्किलों में 3जी सेवाएं नहीं देगी एयरटेल, रोक लगी

सात सर्किलों में 3जी सेवाएं नहीं देगी एयरटेल, रोक लगी नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल से कहा है कि वह उन सात सर्किलों में तीसरी पीढ़ी (3जी) की सेवाएं देना बंद करे जहां उसके पास स्पेक्ट्रम नहीं है।

सूत्रों ने कहा,‘एयरटेल से 3जी सेवाएं रोकने के लिए तथा इस बारे में अनुपालन रपट 18 मार्च तक देने को कहा गया है।’
विभाग ने इसके साथ ही कंपनी से कहा है कि अनुमतिशुदा क्षेत्रों (जोन) से बाहर 3जी सेवाओं की पेशकश के लिए वह 350 करोड़ रुपए का जुर्माना दे।

कंपनी के सूत्रों का कहना है कि उसने इस आदेश के खिलाफ पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

दूरसंचार विभाग की एक समिति ने एयरटेल पर उन सात लाइसेंस के लिए प्रति जोन 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने को कहा था जहां उसने अन्य कंपनियों के साथ 3जी रोमिंग समझौते किए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 23:56

comments powered by Disqus