साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी आधी फीसदी लुढ़के

साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी आधी फीसदी लुढ़के

साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी आधी फीसदी लुढ़केमुंबई : देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह भारी उथल-पुथल के साथ मामूली गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 0.42 फीसदी और निफ्टी में 0.66 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जबकि धातु सेक्टर में 12 फीसदी से अधिक तेजी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.42 फीसदी या 78.74 अंकों की गिरावट के साथ 18,519.44 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.66 फीसदी या 36.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,471.75 पर बंद हुआ। गत सप्ताह पांच में से तीन सत्रों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि आखिरी दो सत्रों में तेजी रही।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (20.06 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (15.69 फीसदी), जिंदल स्टील (12.83 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (11.04 फीसदी) और भेल (9.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (8.11 फीसदी), एनटीपीसी (7.59 फीसदी), सन फार्मा (6.41 फीसदी), सिप्ला (4.42 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (4.13 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 1.48 फीसदी गिरावट के साथ 5,358.75 पर और स्मॉलकैप 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 5,247.51 पर बंद हुए। बीएसई के 13 में से पांच सेक्टरों धातु (12.41 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (1.11 फीसदी), तेल एवं गैस (0.37 फीसदी) और बिजली (0.21 फीसदी) में गत सप्ताह तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवा (3.61 फीसदी), वाहन (3.50 फीसदी), रियल्टी (3.18 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.75 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.53 फीसदी)।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में सोमवार से गुरुवार तक लगातार देश की मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले गिरावट की शिकार होती रही। सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 63.30 का रिकार्ड निचला स्तर छुआ। मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 64.13 के नए ऐतिहासिक स्तर को छूने के बाद थोड़ा संभला और 63.48 पर बंद हुआ।

मंगलवार शाम वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग ने 35 हजार रुपये तक के शुल्क रहित बैगेज भत्ते के तहत यात्रियों द्वारा विदेशों से साथ लाए जाने वाले एलसीडी और एलईडी टेलीविजन सेट पर सीमा शुल्क में 36 फीसदी लेवी की घोषणा की।

रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 64.52 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 65 के स्तर से भी कमजोर हो गया और लगातार पांचवे सत्र में नया ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने से ही प्रोत्साहन को वापस लिए जाने का संकेत देने पर रुपये में ताजा कमजोरी दर्ज की गई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 65.56 का नया ऐतिहासिक निचला स्तर छू लिया। दैनिक सत्र की समाप्ति तक रुपया कुछ संभल कर 64.54 पर बंद हुआ।

वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा बाजार में अस्थिरता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और सरकार स्थिति में सुधार लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रा का कोई विशेष स्तर निश्चित करने की कोशिश नहीं कर रही है। वह बस स्थिर मुद्रा चाहती है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन की वापसी से पूंजी बाजार से और भी अधिक पूंजी का बाहर की ओर प्रवाह होगा, जिससे मुद्रा पर और दबाव बनेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 11:43

comments powered by Disqus