साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स, निफ्टी में ढाई फीसदी की गिरावट

साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स, निफ्टी में ढाई फीसदी की गिरावट

मुंबईः देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह ढाई फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 2.65 फीसदी या 536.44 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 19,727.27 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.98 फीसदी या 178.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,833.20 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। भेल (6.43 फीसदी), सन फार्मा (4.09 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.20 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (2.55 फीसदी) और कोल इंडिया (1.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (9.20 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (7.48 फीसदी), मारुति सुजुकी (6.70 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (6.48 फीसदी) और एसबीआई (6.00 फीसदी)।

गत सप्ताह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का रुख मिला जुला रहा। मिडकैप 0.98 फीसदी गिरावट के साथ 5,621.77 पर और स्मॉलकैप 0.21 फीसदी तेजी के साथ 5,496.88 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.55 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.16 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.11 अंक) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (7.25 फीसदी), रियल्टी (7.13 फीसदी), तेल एवं गैस (4.44 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (2.49 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.64 फीसदी)।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में शुक्रवार 20 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो और रिवर्स रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि करने के कारण सोमवार 23 सिमंबर को सेंसेक्स में 362.75 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का बैंकिंग सेक्टर 4.41 फीसदी लुढ़क गया।

मंगलवार को संकट ग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने कहा कि कंपनी एक विदेशी निवेशक के साथ हिस्सेदारी बिक्री को लेकर बात कर रही है। इसके बाद कंपनी के शेयरों को जैसे पंख लग गए और कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार तक हर दिन ऊपरी सर्किट छुआ। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4.99 फीसदी तेजी के साथ 6.52 रुपये पर जा लगे।

गुरुवार को दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, टाटा टेलीसर्विसिस (महाराष्ट्र) लिमिटेड, एयरसेल और सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसिस लिमिटेड के बीच विलय की खबर आने के बाद शुक्रवार टाटा टेलीसर्विसिस के शेयरों में बीएसई में 19.39 फीसदी उछाल दर्ज की गई और ये 7.45 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर गुरुवार को कारोबारी दिन 6.24 रुपये पर बंद हुए थे।

खबरों के मुताबिक तीनों कंपनियां विलय की संभावना पर बात कर रही हैं। विलय के बाद बनने वाली कंपनी कुल 13.5 करोड़ वर्तमान ग्राहक संख्या के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। और उन्हें अपने खर्चे में कटौती करने की सुविधा भी मिल जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 09:18

comments powered by Disqus