Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 14:44
बर्लिन : यूरो समूह ने ऋण संकट से जूझ रहे सायप्रस के लिए 13 अरब डालर के वित्तीय राहत पैकेज की पहली किस्त जारी कर दी है। यूरोपीय देशों के इस समूह ने यूनान और पुर्तगाल के लिए स्वीकृत सहायता की ताजा किस्तें भी दे दी हैं।
ब्रसेल्स में दो दिन की बैठक की शुरुआत में साझा मुद्रा यूरो अपनाने वाले 17 देशों के वित्त मंत्रियों ने मार्च में तय राहत पैकेज में से सायप्रस के लिए 2.6 अरब डालर (दो अरब यूरो) जारी किया और जून के अंत तक और 1.3 अरब डॉलर (एक अरब यूरो) मुहैया करने की पेशकश की।
इस समूह के अध्यक्ष जोरियोन डिज्सल्ब्लोम ने कहा कि यूरो समूह इस बात से संतुष्ट था कि अंतरराष्ट्रीय रिणदाताओं के साथ जिन पहलों के संबंध में सहमति बनी थी उसने उन सबको लागू किया है। उन्होंने कहा कि मनी लांडरिंग की रोकथाम के लिए जिन शर्तों पर सहमति बनी थी उनके अनुपालन में सायप्रस सरकार की ओर कमी रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 14:44