Last Updated: Monday, June 24, 2013, 13:56

नई दिल्ली :वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस वर्ष के अंत तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनियम दर के बारे में अनुमान घटाकर 60.5 रुपए कर दिया है। पहले उसने इसके 53 रुपए प्रति डॉलर रहने का अनुमान लगाया था। अमेरिकी डालर की लगातार मजबूती , भारतीय बाजार से बराबर धन की निकासी और रपए की नरमी को रोकने के लिए सख्त नीति की संभावना कम होने के कारण स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने अपने अनुमान में इस तरह का बदलाव किया है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने आज एक अनुसंधान पत्र में कहा कि डालर के मुकाबले रपए पर दबाव कम करने के लिए नीतिगत घोषणाएं महत्वपूर्ण हैं।
अनुसंधान पत्र में कहा, रुपए में नुकसान से सकारात्मक आर्थिक रझानों के लिए जोखिम बढ गया है और इससे संस्थागत विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी का प्रवाह प्रभावित होगा। भारत की अस्थिर राजनीति और सुधार की धीमी प्रक्रिया और भी जोखिम पैदा करती है। रुपया पिछले सप्ताह कारोबार के दौरान 60 के करीब पहुंच गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 13:56