Last Updated: Friday, August 24, 2012, 23:58

नई दिल्ली : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोयला क्षेत्र की नीलामी की प्रक्रिया इस साल के अंत से पहले शुरू हो सकती है।
जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम हर कदम काफी सोच विचार कर उठा रहे हैं। नीलामी के लिए कोयला क्षेत्रों का चुनाव कर लिया गया है। बोली लगाने की प्रक्रिया क्रिसिल द्वारा तैयार की जा रही है और यह पूरी हो जाने के बाद ही आवंटन शुरू हो सकता है।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया में समय लगता है, खासकर ऐसे मामलों में जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया शामिल हो।
कोयला क्षेत्र आवंटन में अनियमितता के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो को उन कोयला क्षेत्रों के उपयोग की जांच करने के लिए कहा गया है, जिनका आवंटन निजी कम्पनियों को 2006 और 2009 के बीच किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 21:01