Last Updated: Friday, July 13, 2012, 14:36
सिंगापुर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ हुए समझौते के तहत सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) 16 जुलाई से ‘विकल्प’ अनुबंध की सुविधा प्रदान करेगा ताकि निवेशक भारत की आर्थिक वृद्धि में भागीदार बन सकें। एसजीएक्स ने कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एक्सचेंज में डेरिवेटीव प्रमुख माइकल सिन ने कहा, ‘एसजीएक्स में आने वाले निवेशकों के पास निफ्टी वायदा और इंडियन ईटीएस के साथ-साथ ‘निफ्टी विकल्प’ भी उपलब्ध होगा। निवेशकों के लिए यह जोखिम को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने और भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश का सुविधाजनक और आसान तरीका है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 14:36