‘सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा को लेकर कोई मुद्दा नहीं’

‘सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा को लेकर कोई मुद्दा नहीं’

चेन्नई : नई विमानन कंपनी शुरू करने के लिये टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच समझौते पर स्थिति स्पष्ट करते हुये एयर एशिया समूह के सीईओ टॉनी फर्नाडींस ने शनिवार को कहा कि उनके, सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा के बीच कहीं कोई मुद्दा नहीं है।

फर्नाडींज ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर कहा ‘मेरा इस समय और आने वाले समय में भी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) और टाटा को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। ये दोनों अलग-अलग व्यवसाय हैं।’

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने भारत में एक नई पूर्ण हवाई सेवा एयरलाइन शुरू करने के लिये सिंगापुर एयरलाइंस के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने के वास्ते आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।

इस नई विमानन कंपनी को टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड नाम दिया जायेगा। इसमें टाटा संस की 51 प्रतिशत बहुलांश हिस्सेदारी होगी जबकि सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। कंपनी में 4.90 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा।

बहरहाल, एयर एशिया इंडिया की पहली बोर्ड बैठक आज शाम मुंबई में होनी है। इसके बारे में फर्नाडींस ने कहा ‘एयर एशिया इंडिया बोर्ड की पहली बैठक। भागीदारों के बीच बेहतर सहयोग। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम पहले ही साल में मुनाफा कमायेंगे और विमानन क्षेत्र में बदलाव लायेंगे।’

हालांकि, फर्नाडींस बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे क्योंकि वह इंडोनेशिया में हैं। उन्होंने कहा ‘जकार्ता में यह तिमाही अच्छी रही। इंडोनेशिया में और विमान शामिल किये गये।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 18:12

comments powered by Disqus