Last Updated: Monday, November 21, 2011, 06:48
सिंगापुर: विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के कारण सिंगापुर की आर्थिक वृद्धि दर चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत रही।
व्यापार और उद्योग मंत्रालय की सोमवारको जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश की आर्थिक वृद्धि 2011 की तीसरी तिमाही में वाषिर्क आधार पर 6.1 प्रतिशत रही जो इससे पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में 1.0 प्रतिशत अधिक है।
मंत्रालय ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के कारण तीसरी तिमाही में अच्छी आर्थिक वृद्धि दर हासिल की जा सकी है। मंत्रालय के अनुसार चालू वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर करीब 5 प्रतिशत रहने की संभावना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 12:22