Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 15:57
नई दिल्ली : विप्रो लिमिटेड ने सौदर्य प्रसाधन बनाने वाली सिंगापुर की कंपनी एलडी वैक्ससंस समूह को खरीदने की घोषणा की है। सौदा 14.4 करोड़ डालर (करीब 790 करोड़ रुपये) में होगा। कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि उसने एलडी वैक्ससंस समूह की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए पक्का समझौता किया है। इसके तहत समूह बायो इसेंस और जिनवेरा क्रिमों का स्वामित्व विप्रो को हस्तांतरित करेगा।
बयान के मुताबिक इस सौदे के 60 दिनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। इसके बारे में विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटनिंग के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘हम एलडी वैक्ससंस को रणनीतिक लिहाज से बेहतर मानते हैं। इससे हमें मलेशिया में त्वचा की देखभाल कारोबार को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।’ एलडी वैक्संस समूह एक अग्रणी कंपनी है जिसके उत्पादों में बायो इसेंस और जिनवेरा जैसे स्कीनकेयर ब्रांड, एबिने जैसे स्वास्थ्य क्षेत्र के ब्रांड हैं।
कंपनी के विनिर्माण संयंत्र चीन और मलेशिया में स्थित हैं और सिंगापुर, मलेशिया, चीन, ताइवान, हांगकांग और थाइलैंड के बाजारों पर अच्छी खासी पकड़ है। समूह ने वित्त वर्ष 2012 में 6.8 करोड़ डालर का कारोबार किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 15:57