Last Updated: Friday, June 29, 2012, 20:52
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा वित्त मंत्रालय का प्रभार संभालने के कुछ ही दिन के भीतर कारोबारी भरोसा बेहतर हुआ है।
उद्योग मंडल ऐसोचैम ने 150 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच त्वरित सर्वेक्षण के आधार पर शुक्रवार को एक बयान में यह बात कही।
बयान में कहा गया कि उद्योग और निवेशकों के बीच अर्थव्यवस्था में नई उम्मीद जगी है।
उद्योग मंडल ने कहा, 80 फीसद से ज्यादा मुख्य कार्यकारियों का मानना है कि वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रधानमंत्री अब बिना समय गवांए काम करेंगे क्योंकि वह महसूस करते हैं कि अर्थव्यवस्था और अनिर्णय की स्थिति नहीं झेल सकती। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 20:52