सिटी बैंक इंडिया का मुनाफा 41.4 प्रतिशत बढ़ा

सिटी बैंक इंडिया का मुनाफा 41.4 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली : वाणिज्यिक बैंकिंग और आवास ऋण कारोबार में जोरदार बढ़ोतरी से सिटीबैंक इंडिया का मुनाफा 2012-13 में 41.4 प्रतिशत बढ़कर 2,718 करोड़ रुपए हो गया। सिटी इंडिया अमेरिका के वैश्विक बैंकिंग समूह का हिस्सा है। सिटी इंडिया ने वर्ष के दौरान अपने भारतीय ग्राहकों को शेयर और बांड बाजार से 18 अरब डॉलर जुटाने में भी मदद की। इस दौरान बैंक ने कुल 10.4 अरब डॉलर के विलय और अधिग्रहण के सौदों के परामर्शदाता की भूमिका भी निभाई।

बैंक ने अपने वित्तीय नतीजे की घोषणा करते हुए कहा कि वह भारतीय वित्तीय प्रणाली के लिए बड़ी धनराशि का प्रबंधक भी रहा है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसने 8.5 अरब डॉलर की राशि जुटाने में मदद की। बैंक ने भारत सरकार के विनिवेश कार्यक्रम में भी प्रमुख भूमिका अदा की।

सिटीबैंक इंडिया का कर पश्चात मुनाफा 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्त वर्ष में 41.4 प्रतिशत बढ़कर 2,718 करोड़ रुपए हो गया। कर पूर्व मुनाफा 39.2 प्रतिशत बढ़कर 4,589 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष के अंत में सिटिबैंक इंडिया की कुल परिसंपत्ति 1,28,380 करोड़ रुपए हो गई। वर्ष के अंत में बैंक द्वारा दिए गया ऋण एक साल पहले की तुलना 10 प्रतिशत बढ़कर 52,036 करोड़ रुपए के बराबर रहा। इस दौरान जमा तीन प्रतिशत बढ़कर 66,559 करोड़ रुपए रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 15:42

comments powered by Disqus