सिटीग्रुप के सीईओ व्रिकम पंडित ने दिया इस्तीफा

सिटीग्रुप के सीईओ व्रिकम पंडित ने दिया इस्तीफा

सिटीग्रुप के सीईओ व्रिकम पंडित ने दिया इस्तीफान्यूयार्क : सिटीग्रुप के सीईओ व्रिकम पंडित ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह सिटीग्रुप के निदेशक मंडल से भी हट गए हैं।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने माइकल कोरबट को सर्वसम्मति से नया सीईओ चुना है। उन्हें बोर्ड में निदेशक भी बनाया गया है।

यह घटना्रकम ऐसे समय में हुआ है जबकि अमेरिका के इस बैंकिंग समूह ने सोमवार को कहा था कि इस साल जुलाई-सितंबर की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत घटकर 46.8 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।

नागपुर में जन्मे तथा कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्नातक पंडित (55) दिसंबर 2007 से सिटीग्रुप के सीईओ थे।

पंडित ने कहा है कि सिटीग्रुप वित्तीय संकट से मजबूत संस्थान के रूप में निकला है और अब उचित समय है कि सिटीग्रुप की बागडोर किसी और के हाथ में सौंपी जाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 20:06

comments powered by Disqus