Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 21:13
नई दिल्ली: सरकार उच्चतम न्यायालय द्वारा तय सीमा से चार दिन पहले यानी 27 अगस्त को ही दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी का अंतिम दस्तावेज जारी करेगी। उच्चतम न्यायालय ने स्पेक्ट्रम की नीलामी 31 अगस्त तक पूरी करने की समयसीमा तय की है।
माना जा रहा है कि दूरसंचार विभाग स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया पर जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है उससे वह 31 अगस्त की समयसीमा का अनुपालन करने की स्थिति में नहीं है। उच्चतम न्यायालय फरवरी में 2जी मोबाइल सेवाओं के 122 लाइसेंस रद्द किए थे। लाइसेंसों के रद्द किए जाने की वजह से खाली हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी सरकार को 31 अगस्त तक करनी है।
स्पेक्ट्रम की नीलामी जल्द से जल्द सितंबर में शुरू हो सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी इस समयसीमा को बढ़ाने के लिए शीर्ष अदालत से संपर्क नहीं किया है।
आईएम पहले 6 अगस्त को जारी किया जाना था, बाद में इसे 22 अगस्त कर दिया गया। समझा जाता है कि मंत्री समूह को 27 अगस्त की नई तारीख के बारे में बताया गया है। ऐसे में यदि 31 अगस्त की समय सीमा कायम रहती है तो सरकार को बाकी चार दिन में ही 13 बाकी की प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 21:13