सितंबर में कारों की बिक्री 5 फीसदी घटी

सितंबर में कारों की बिक्री 5 फीसदी घटी

सितंबर में कारों की बिक्री 5 फीसदी घटी नई दिल्ली: घरेलू बाजार में सितंबर माह में कार बिक्री 5.36 प्रतिशत घटकर 1,57,536 इकाई पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने 1,66,464 इकाई रही थी।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 18.85 फीसद की गिरावट के साथ 7,53,693 इकाई पर आ गई, जो सितंबर, 2011 में 9,28,716 इकाई रही थी।

वहीं कुल दोपहिया वाहन बिक्री सितंबर में 12.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,69,069 इकाई रह गई। सियाम के मुताबिक, सितंबर में वाणिज्यिक वाहन बिक्री का आंकड़ा मामूली बढ़कर 70,683 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 70,658 इकाई रहा था।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में विभिन्न वर्गों में कुल वाहन बिक्री 9.43 फीसद की गिरावट के साथ 14,18,134 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2011 में 15,65,757 इकाई रहा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 12:33

comments powered by Disqus