Last Updated: Friday, December 16, 2011, 04:03
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट आकाश के लिए इंतजार अब पूरा हो गया है। सिर्फ 2500 रुपये में आप इसे खरीद सकते हैं। हालांकि अभी जो मॉडल बिक्री के लिए पेश किया गया है, वह सिर्फ वाई फाई पर चलता है।
आकाश नाम का यह टैबलेट 2500 रुपये में उपलब्ध है। इस टैबलेट को बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने करीब 30 हजार टैबलेट ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया। इसकी डिलिवरी सात दिनों के भीतर हो जाएगी। ऑनलाइन खरीदारी पर भुगतान डिलीवरी के वक्त ही करना होगा।
आकाश को बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने वेबसाइट
www.akashtablet.com पर इसकी जानकारी दी है। डेटाविंड का दावा है कि हफ्ते भर के अंदर आकाश टैबलेट को आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा और भुगतान भी तभी करना होगा।
आकाश टैबलेट में ढेरों फीचर्स हैं जो इसकी खूबियों को दर्शाते हैं। इस 7 इंच के टचस्क्रीन टैबलेट में एंड्रॉयड 2.2 (फ्रायो) ओएस सपोर्ट है। इसमें 256 एमबी की रैम है और इसका वजन 350 ग्राम है। ये टैबलेट 366 मेगाहर्ट्ज माइक्रोप्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 2100 एमएएच बैटरी है। इसमें केवल वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 14:14