Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 15:43
लंदन : ब्रिटेन ने गुरुवार को अपनी आव्रजन नीति में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि सिर्फ उन भारतीयों और गैर यूरोपीय आव्रजकों का स्वागत किया जाएगा, जो जीवन में गुणवत्ता जोड़ते हों। आव्रजन मंत्री डेमियन ग्रीन के भाषण में जिन दो प्रस्तावों का उल्लेख किया गया है उनसे भारतीय पेशेवरों और आव्रजकों पर असर पड़ेगा।
सरकार ने गैर यूरोपीय संघ के छात्रों के लिए अध्ययन के बाद वर्क वीजा को पहले ही समाप्त कर दिया है। यह वीजा भारतीयों में काफी लोकप्रिय था। गैर यूरोपीय संघ के ऐसे पेशेवर जिनकी सालाना आमदनी पांच साल के अनिवार्य काम और रहने के बाद ब्रिटेन में 31,000 पौंड से कम होगी उन्हें अपने मूल देश लौटना होगा।
सिर्फ उन्हीं लोगों को स्थायी तौर पर ब्रिटेन में रहने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी सालाना आय इससे अधिक होगी। ऐसे ब्रिटिश नागरिक जो किसी विदेशी से विवाह करना चाहेंगे उनकी सालाना आमदनी 25,000 पौंड होनी चाहिए, तभी वे अपने साथी को यहां ला सकेंगे। इस कदम का उद्देश्य ऐसे लोगों को यहां आने से रोकना है, जो सिर्फ वित्तीय सहयोग के मकसद से आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 21:13