Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 14:49

नई दिल्ली : वाइन सिर्फ पीने के लिए नहीं, बल्कि निवेश का भी अच्छा विकल्प है। फाइन वाइन इन्वेस्टमेंट ब्रोकरेज बोर्दो बौर्डाक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रॉबिन खन्ना ने कहा कि शराब सिर्फ पीने के लिए नहीं है, बल्कि पुरानी वाइन में निवेश करने के इच्छुक लोगों को यह 10 से 15 फीसद का सालाना रिटर्न दे सकती है। पुरानी या विंटेज वाइन की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग संग्रहण के लिए पुरानी वाइन चाहते हैं।
खन्ना ने कहा, ‘फाइन वाइन निवेश एक वैकल्पिक जिंस निवेश है। मुंबई में पिछले साल शाखा कार्यालय खोलने के बाद हमें करीब 30 लाख यूरो (25 करोड़ रुपये) का निवेश मिला है।’ वियना, आस्ट्रिया की यह कंपनी मुख्य रूप से फाइन वाइन निवेश का कारोबार करती है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल में करीब 50 से 60 निवेशकों के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करते हैं। ‘लेकिन यह अभी शुरुआत है। बाजार का संभावित आकार काफी बड़ा है। निवेश का यह नया तरीका लोकप्रिय हो रहा है।’
बौर्डाक्स ट्रेडर्स की विशेषज्ञता दुनिया की सबसे महंगी तथा लक्जरी वाइन है। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए कम से कम 10 से 15 लाख रुपये की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि यह निवेश मुख्य रूप से यूरो में किया जाता है और प्राप्त होने वाले रिटर्न पर भारतीय कानून के अनुसार कर लगता है। फाइन वाइन निवेश का किसी प्राधिकरण द्वारा नियमन नहीं किया जाता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 14:49