Last Updated: Friday, March 30, 2012, 11:54
नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड (एसएसटीएल) अपने बढ़ते कारोबार की वित्तीय जरुरतें पूरी करने के लिए पूंजी बाजार से करीब 6,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एसएसटीएल के 22 मोबाइल लाइसेंसों में से 21 को रद्द किया है।
कंपनी प्रवक्ता ने कहा, ‘एसएसटीएल ने अपनी प्राधिकृत पूंजी आधार को बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपए किया है। इसमें 6,000 करोड़ रुपए के जारी तरजीही शेयर भी शामिल हैं।’ कंपनी एमटीएस ब्रांड के तहत सेवाएं देती है। कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों ने आज जयपुर में एक असाधारण आम बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एसएसटीएल में रुसी दूरसंचार कंपनी सिस्तेमा की हिस्सेदारी 56.68 प्रतिशत हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 17:24