सीआईआई प्रमुख ने प्रणब को दी बधाई

सीआईआई प्रमुख ने प्रणब को दी बधाई

नई दिल्ली : प्रणब मुखर्जी को देश का 13वां राष्ट्रपति चुने जाने पर उद्योग जगत ने बधाई देते हुए कहा है कि वह एक अनुभवी नेता और कुशल प्रशासक हैं।

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा कि मुखर्जी में हर परिस्थिति का सामना करने की क्षमता है।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, मुखर्जी का एक लंबा विशिष्ट राजनीतिक जीवन रहा है। उन्होंने इस दौरान सरकार में कई सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।

उन्होंने कहा कि सीआईआई को उनके साथ काम करने का लंबा अनुभव है और हमें उनके साथ निकटता से मिलकर काम करने का अवसर मिला। उन्होंने भारत को 2008-09 के आर्थिक संकट के दौर से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गोदरेज ने राष्ट्रपति पद पर मुखर्जी की सफलता की कामना की।

उल्लेखनीय है कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की रविवार को संपन्न हुई मतगणना में विपक्ष के उम्मीदवार और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी.ए. संगमा को पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 20:34

comments powered by Disqus