सीडीएमए आधार मूल्य को आधा करने को मंजूरी

सीडीएमए आधार मूल्य को आधा करने को मंजूरी

सीडीएमए आधार मूल्य को आधा करने को मंजूरी नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को मोबाइल टेलीफोन सेवाओं के इस्तेमाल में आने वाले कोड डिवीजन मल्टिपल एक्सेस (सीडीएमए) की आरक्षित कीमत को 50 प्रतिशत घटाने की मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली स्पेक्ट्रम पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने मंत्रिमंडल से 800 मेगा हट्र्ज बैंड के वायु तरंगों के लिए आधार मूल्य में 30 से 50 प्रतिशत की कमी पर अंतिम फैसला लेने के लिए कहा था।

संपूर्ण भारत के आधार पर 800 मेगाहट्र्ज बैंड में वायु तरंगों की इकाई के 5 मेगाहट्र्ज के लिए सीडीएमए वायुतरंग का नया आधार मूल्य 9 हजार करोड़ रुपये के आसपास होगा। अगले चरण के स्पेक्ट्रम की नीलामी 11 मार्च से शुरू हो सकती है। सीडीएमए वायु तरंग 1800 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज बैंड के जीएसएम वायु तरंगों के साथ बेचे जाएंगे। फैसले की घोषणा का असर टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर देखा गया। रिलायंस कम्यूनिकेशन और टाटा टेली (महाराष्ट्र) के शेयरों में उछाल आया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 19:32

comments powered by Disqus