सीपीआई और चढ़ा, रोटी-कपड़ा हुआ मंहगा - Zee News हिंदी

सीपीआई और चढ़ा, रोटी-कपड़ा हुआ मंहगा

नई दिल्ली : मंहगे खाद्य पदार्थ और कपड़े के कारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अक्तूबर 2011 में 0.97 फीसद की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 114.2 के स्तर पर पहुंच गया।

 

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा मूल्य आधारित सीपीआई सितंबर में 113.1 के स्तर पर था। इसी वर्ष शुरू की गई सीपीआई की नई श्रृंखला के आधार पर मुद्रा स्फीति का आकलन अगले साल से ही किया जा सकेगा। अखिल भारतीय स्तर पर खाद्य, पेय और तंबाकू वर्ग का खुदरा मूल्य सूचकांक अक्तूबर में 1.06 फीसद चढ़कर 114.4 के स्तर पर पहुंच गया जो इससे पिछले महीने 113.2 था।

 

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सब्जियों की कीमत में देखी गई जिसका सूचकांक महीने दर महीने के लिहाज से 2.98 फीसद चढ़ककर 120.8 के स्तर पर पहुंच गया जबकि दूध और दूध से बने उत्पादनों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सितंबर की तुलना में 1.52 फीसद चढ़कर अक्तूबर में 120.4 हो गया।

 

दालों का सूचकांक एक माह पहले से 1.70 फीसद चढ़कर 101.8 अंक, कपड़ा, बिस्तर और जूते का सीपीआई 1.34 फीसद चढ़कर 121, ईंधन और बिजली वर्ग का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अक्तूबर में 0.93 फीसद चढ़कर 119.2 पर पहुंच गया जो सितंबर में 118.1 पर था। आवास सूचकांक भी 1.10 फीसद चढ़कर 110 पर पहुंच गया जो सितंबर में 108.8 पर था।

 

यह पांचवां महीना है जबकि आवास की कीमत सीपीआई के आंकड़े में शामिल हुई है। हालांकि इसमें सिर्फ शहरी इलाकों के आंकड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 14:23

comments powered by Disqus