सीमा विवाद में न उलझे चीन, जापान : IMF

सीमा विवाद में न उलझे चीन, जापान : IMF

सीमा विवाद में न उलझे चीन, जापान : IMFटोक्यो : वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता की स्थिति में जापान और चीन का एक दूसरे के साथ काम करना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीना लैगार्ड ने इन दोनों प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहज संबंध पर जोर देते हुए चेतावनी दी है कि अभी दुनिया इन दोनों के बीच सीमा संबंधी विवाद को सहन करने की स्थिति में नहीं है।

टोक्यो में अगले सप्ताह हो रही आईएमएफ की सालाना बैठक से पहले आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीना लैगार्ड ने जापानी मीडिया से कहा कि पूरी दुनिया की बेहतरी के लिए दोनों प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक दूसरे के प्रति थोड़ी सहनशीलता दिखाने की जरूरत है।

क्योदो समाचार एजेंसी ने लैगार्ड के हवाले से कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जापान और चीन को एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’ विश्व की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर के एक वीरान द्वीप पर अधिकार को लेकर तनाव चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 16:56

comments powered by Disqus