Last Updated: Monday, September 30, 2013, 14:12
बर्लिन/टोक्यो : जर्मनी की इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी कंपनी सीमेन्स लागत कटौती के उपायों के तहत 2014 के अंत तक दुनियाभर में 15,000 नौकरियां समाप्त करेगी। इसमें जर्मनी में ही कंपनी के 5,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
कंपनी ने जरूरत से अधिक कर्मचारियों को बाहर करने एवं कुछ कर्मचारियों को कंपनी के भीतर ही अलग-अलग कामों में लगाने की योजना बनाई है। सीमेन्स गैस टरबाइन से लेकर रेल उपकरण व स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों के विनिर्माण में सक्रिय है।
सीमेन्स ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके इस अभियान के तहत छह अरब यूरो से अधिक (8.1 अरब डॉलर) की बचत का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच, जापान की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी तोशिबा ने आज कहा कि वह अगले छह महीने में विदेशों में स्थित अपने तीन टेलीविजन संयंत्रों में से दो को बंद करेगी या बेचेगी जिससे कंपनी के 2,000 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।
तोशिबा ने कहा कि वह चीन, इंडोनेशिया और पोलैंड में अपने विनिर्माण संयंत्रों को मार्च, 2014 के अंत तक ‘एकीकृत’ करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि तीन में से दो संयंत्रों को या तो बेच दिया जाएगा या बंद कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 14:12