सुजुकी चेयरमैन गुड़गांव में, संयंत्रों का लिया जायजा

सुजुकी चेयरमैन गुड़गांव में, संयंत्रों का लिया जायजा

सुजुकी चेयरमैन गुड़गांव में, संयंत्रों का लिया जायजागुड़गांव : जापान की सुजुकी मोटर के चेयरमैन ओसामू सुजुकी ने आज गुड़गांव में कंपनी के दो संयंत्रों का दौरा किया। ये दोनों संयंत्र दोपहिया तथा कार विनिर्माण कारखाने हैं। मारुति सुजुकी के मानेसर कारखाने में पिछले महीने हुई हिंसा के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

सुजुकी एक सप्ताह की भारत यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। हालांकि अभी वह मानेसर कारखाने में नहीं गए हैं। गुड़गांव में भी वह पुलिस सुरक्षा में पहुंचे। कंपनी के अधिकारी सुजुकी के कार्यक्रम के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लि. की कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा कि उन्होंने सिर्फ प्रबंधन के साथ बैठक की और वह कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से नहीं मिले।

मारुति सुजुकी के गुड़गांव संयंत्र के यूनियन नेताओं ने कहा कि सुजुकी उनसे आज शाम को मिलेंगे जिसमें वे मानेसर की घटना का मुद्दा उठाएंगे। साथ ही हिंसा की घटना के मद्देनजर 500 कर्मचारियों की बर्खास्तगी का मुद्दा भी उठाया जाएगा। मारुति सुजुकी का मानेसर कारखाना 21 अगस्त को फिर से खुल गया है। 18 जुलाई को इस कारखाने में हुई हिंसा की घटना के बाद कंपनी ने 21 जुलाई को यहां तालाबंदी कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 17:45

comments powered by Disqus