सुधारों की पहल उम्मीद भरा कदम : गेथनर

सुधारों की पहल उम्मीद भरा कदम : गेथनर

सुधारों की पहल उम्मीद भरा कदम : गेथनर नई दिल्ली : भारत द्वारा हाल में उठाए गए सुधारात्मक कदमों को बेहद उम्मीद भरा कदम करार देते हुए अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने मंगलवार को कहा कि इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गेथनर ने कहा, सरकार ने जो सुधार शुरू किए हैं उनका देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि की स्थिति को सुधारने में काफी अनुकूल असर होगा।

गेथनर से भारत द्वारा हाल में बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोलने के बारे में पूछा गया था। इसके अलावा सरकार ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा को 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा पेंशन क्षेत्र में भी विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है।

गेथनर ने कहा कि इन सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था में निवेश के आधार को सुधारने में मदद मिलेगी। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि इस वृद्धि और निवेश में भारत के नागरिकों की भागीदारी ज्यादा व्यापक आधार पर हो सके।

गेथनर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नान्के भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय भागीदारी की तीसरी मंत्रिमंडल स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए दो दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। अन्य लोगों के अलावा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव भी शामिल हुए।

संयुक्त बैठकों का उल्लेख करते हुए चिदंबरम ने कहा, इस मंच ने हमें एक-दूसरे से बातचीत और एक दूसरे को समझने का मौका दिया है। आज की बैठक में हमने वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया।

गेथनर और बर्नान्के यहां उद्योग जगत के दिग्गजों को संबोधित करेंगे। तोक्यो में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष तथा विश्व बैंक की बैठकों में शामिल होने के लिए जाने से पहले वे बुधवार को मुंबई जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 16:33

comments powered by Disqus