सुनील मित्तल बने एयरटेल के कार्यकारी चेयरमैन

सुनील मित्तल बने एयरटेल के कार्यकारी चेयरमैन

नई दिल्ली : देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी मोबाइल फोन सेवा प्रदाता भारती एयरटेल में शीर्ष प्रबंधन में फेरबदल के तहत सुनील भारती मित्तल ने कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन का पद ग्रहण किया है।

मनोज कोहली को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि भारती एयरटेल के घरेलू कारोबार के नए सीईओ गोपाल विट्टल को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील मित्तल इससे पहले कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक थे, जबकि कोहली कंपनी का अंतरराष्ट्रीय कारोबार देख रहे थे। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि भारती एयरटेल ने निदेशक मंडल में फेरबदल किया है जो एक फरवरी, 2013 से प्रभावी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 23:31

comments powered by Disqus