Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 18:16
.jpg)
मुंबई: औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों द्वारा नए सौदों से दूरी बनाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग बुधवार के स्तर पर टिका रहा।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 3.04 अंक नरम होकर 19,663.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 19,783.75 अंक पर पहुंच गया था। पिछले सत्र में सेंसेक्स ने 76 अंक का नुकसान उठाया था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.85 अंक नीचे 5,968.65 अंक पर आ टिका। कारोबार के दौरान यह 6,005.15 अंक और 5,947.30 अंक के दायरे में घूमता रहा। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने आईआईपी आंकड़े जारी होने से पहले नए सौदों से दूरी बनाए रखी। उन्होंने कहा कि ईंधन के मूल्यों में वृद्धि किए जाने की उम्मीद में तेल कंपनियों के शेयरों की मांग रही।
ब्रोकिंग फर्म आईआईएफएल के अनुसंधान प्रमुख अमर अंबानी ने कहा कि रेल किराया बढ़ाने का निर्णय निवेशकों की धारणा मजबूत करने में विफल रहा। शुक्रवार को इनफोसिस के तिमाही नतीजे बाजार की आगे की दिशा तय करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 18:16