सूखा राहत के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेगी केंद्रीय टीम: पवार

सूखा राहत के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेगी केंद्रीय टीम: पवार

सूखा राहत के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेगी केंद्रीय टीम: पवार मुंबई : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि सूखे का सामना करने वाले गांवों का दौरा करने के लिए केंद्रीय अधिकारियों का दल जल्द ही महाराष्ट्र का दौरा करेगा।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, केंद्र रबी फसल को हुए नुकसान की भरपायी करने का प्रयास करेगा। गत सप्ताह केंद्र ने 576 करोड़ रुपये जारी किये। रबी की फसल को भी पानी की कमी से नुकसान हुआ है।

इस बीच पवार ने भरिपा बहुजन महासंघ नेता प्रकाश अंबेडकर के बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा था कि विद्यालय फार्मों में जाति घोषणा को समाप्त किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 08:23

comments powered by Disqus