Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 15:29
न्यूयार्क : सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने कहा कि कुछ सरकारों द्वारा सेंसरशिप और अन्य किस्म के प्रतिबंध का जोखिम है और इससे उसके मुनाफे पर असर हो सकता है।
भारत या किसी अन्य देश का नाम लिए बगैर आईपीओ के लिए आवेदन करने वाली कंपनी फेसबुक ने कहा कि वह चीन में प्रवेश करने का प्रयास करती रहेगी जहां अब तक उसे व्यवसाय की अनुमति नहीं मिली है। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में विकास के मद्देनजर भारत एक मुख्य स्रोत है।
भारत सरकार ने दिसंबर 2011 फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों से आपत्तिजनक तत्वों को प्रकाशित न करने का आदेश दिया था। इसके बाद से इंटरनेट पर भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आपत्तिजनक तत्वों पर भारत में बहस होती रही है। इसी तरह की चिंता अन्य देशों में भी उठाई गई है।
First Published: Thursday, February 2, 2012, 22:09