सेंसेक्स 101 अंक गिरावट के साथ खुला

सेंसेक्स 101 अंक गिरावट के साथ खुला

सेंसेक्स 101 अंक गिरावट के साथ खुलामुंबई : एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 101 की गिरावट के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 101.65 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,516.70 अंक पर खुला। वाहन, रीयलटी, एफएमसीजी (दैनिक काम की वस्तुएं) तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गयी। सेंसेक्स कल 226.37 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,316.35 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार कल की जोरदार तेजी के बाद सटोरियों ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार पर असर पड़ा। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख का भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 10:24

comments powered by Disqus