सेंसेक्स 101 अंकों की तेजी के साथ 19,387.50 पर बंद

सेंसेक्स 101 अंकों की तेजी के साथ 19,387.50 पर बंद

सेंसेक्स 101 अंकों की तेजी के साथ 19,387.50 पर बंदमुम्बई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100.78 अंकों की तेजी के साथ 19,387.50 पर और निफ्टी 32.65 अंकों की तेजी के साथ 5,904.10 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 19.95 अंकों की तेजी के साथ 19,306.67 पर खुला और 100.78 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 19,387.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,428.94 के ऊपरी और 19,284.40 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिन्दुस्तान यूनिलीवर (6.98 फीसदी), विप्रो (3.57 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.24 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.29 फीसदी) और आईटीसी (1.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (4.24 फीसदी), कोल इंडिया (1.74 फीसदी), सन फार्मा (1.50 फीसदी), एचडीएफसी (0.99 फीसदी) और टाटा स्टील (0.80 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.15 अंकों की तेजी के साथ 5,877.60 पर खुला और 32.65 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 5,904.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,918.65 के ऊपरी और 5,868.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 42.47 अंकों की तेजी के साथ 6,317.59 पर और स्मॉलकैप 16.32 अंकों की तेजी के साथ 6,040.18 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.43 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.30 फीसदी), रियल्टी (1.53 फीसदी), बिजली (1.44 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। दो सेक्टरों धातु (0.79 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.08 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1289 शेयरों में तेजी और 1070 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 16:49

comments powered by Disqus