सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ खुला - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ खुला

मुंबई : यूरो जोन के ऋण संकट को लेकर फिर से चिंता बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख से फंडों ने सतत बिकवाली आज दूसरे दिन भी जारी रखी जिससे बीएसई सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ खुला।

 

पिछले सत्र में 99.79 अंक की गिरावट के साथ बंद होने वाला सेंसेक्स आज 102. 93 अंक और टूटकर 17,602.08 अंक पर आ गया। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.40 अंक की गिरावट के साथ 5,293.30 अंक पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटा
डॉलर के मुकाबले प्रमुख विदेशी मुद्राओं में नरमी और स्थानीय शेयर बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से डॉलर की तुलना में रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 48.94 प्रति डॉलर पर खुला। कल रुपया 7 पैसे मजबूत होकर पांच सप्ताह के उच्च स्तर 48.69..70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 11:04

comments powered by Disqus