Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 11:52
.jpg)
मुंबई : अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों द्वारा देश के तीन प्रमुख बैंकों की साख घटाने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट का रुख बरकरार रहा और 118 अंक की गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 745.68 अंक गिरावट हुई मंगलवार को 118.18 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 19,782.78 पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 34.75 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 5,855 पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 11:52