सेंसेक्स 124 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

सेंसेक्स 124 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 124.46 अंकों की तेजी के साथ 18,789.34 पर तथा निफ्टी 46.55 अंकों की तेजी के साथ 5,565.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.42 अंकों की तेजी के साथ 18,687.30 पर खुला और 124.46 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 18,789.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,829.26 के ऊपरी और 18,621.67 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (5.42 फीसदी), टाटा स्टील (5.18 फीसदी), सिप्ला (5.09 फीसदी), मारुति सुजुकी (3.89 फीसदी) और भारती एयरटेल (3.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (3.24 फीसदी), एसबीआई (3.04 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैब (1.57 फीसदी), विप्रो (0.79 फीसदी) और आरआईएल (0.64 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,510.05 पर खुला और 46.55 अंकों या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 5,565.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,577.60 के ऊपरी और 5,510.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 71.67 अंकों की तेजी के साथ 5,409.14 पर और स्मॉलकैप 68.28 अंकों की तेजी के साथ 5,234.25 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.61 फीसदी), रियल्टी (2.35 फीसदी), बिजली (1.42 फीसदी), वाहन (1.38 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। दो सेक्टरों तेल एवं गैस (0.21 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.21 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1381 शेयरों में तेजी और 867 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 18:37

comments powered by Disqus