Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 10:43
मुंबई: सेंसेक्स गुरुवार को गिरावट के साथ खुला लेकिन सेंसेक्स 128 अंक चढ़कर 15813 और निफ्टी 41 अंक चढ़कर 4734 पर बंद हुए।
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव भरा मौहाल रहा। बीच में सेंसेक्स 200 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी ने भी 4650 के नीचे गोता लगाया।
सेंसेक्स ने 150 अंकों की छलांग लगाई। निफ्टी 4700 के ऊपर पहुंच गया। बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स शेयरों ने गिरावट के साथ शुरुआत की थी। लेकिन, मजबूत यूरोपीय संकेतों से बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स शेयर उछले।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 16:13