Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 18:23

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स वित्त वर्ष 2012-13 के अंतिम कारोबारी दिन आज सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी तथा ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली तथा मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के बीच सेंसेक्स 131.24 अंक की बढ़त के साथ 18,835.77 अंक पर बंद हुआ।
स्थिर रुख के साथ खुलने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय चार माह के निचले स्तर 18,568.43 अंक तक तक चला गया। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा यूरोपीय ऋण संकट की वजह से सेंसेक्स की धारणा प्रभावित हुई थी।
धातु, पूंजीगत सामान, टिकाउ उपभोक्ता सामान तथा पीएसयू कंपनियों के शेयरों में अंतिम आधे घंटे में चली लिवाली से सेंसेक्स 131.24 अंक या 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 18,835.77 अंक पर बंद हुआ। यह 20 मार्च के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 40.95 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,682.55 अंक पर बंद हुआ।
बैंकिंग कंपनियों मसलन आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई में 1.04 से 2.37 प्रतिशत का लाभ रहा। सेंसेक्स की बढ़त में इन कंपनियों का योगदान 65 अंक का रहा। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आईटीसी, एलएंडटी, ओएनजीसी, टीसीएस, गेल तथा कोल इंडिया भी मांग में रहे। टाटा स्टील, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज तथा हिंडाल्को के शेयर भी 2 से 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 18:23