Last Updated: Friday, February 17, 2012, 11:08
मुंबई: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और बढ़त पर ही बंद हुआ। सेंसेक्स 135 अंक 18289 चढ़कर और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 5564 पर बंद हुए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजारों ने 1 फीसदी की मजबूती के साथ शुरुआत की। यूरोपीय बाजारों में मजबूती ने घरेलू बाजार की तेजी को कायम रखा। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली दिखी। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 4.25 फीसदी और पावर शेयर 3 फीसदी चढ़े।
एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयर करीब 0.5 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए। ऑटो शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। मेटल और हेल्थकेयर शेयर मामूली कमजोरी पर बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 16:38