सेंसेक्स 136 अंक गिरकर बंद - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 136 अंक गिरकर बंद



मुंबई : डेरिवेटिव सौदों के मासिक निपटान से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को संस्थागत कोषों की बिकवाली के चलते 136 अंक टूट गया।

 

कारोबारियों के अनुसार पार्टिसिपेटरी नोट के जरिए भारत में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर लगाये जाने की आशंकाएं बाजार पर अब भी हावी हैं।

 

तीस शेयरों पर आधारित 135.74 अंक टूटकर 17,121,.62 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 205 अंक मजबूत हुआ था।

 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 48.40 अंक टूटकर 5,194.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बड़ा हिस्सा रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।

 

चर्चा है कि सरकार पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए भारतीय प्रतिभूति बाजार में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों पर पूंजीगत लाभ कर लगा सकती है। इस कारण विदेशी निवेशकों में चिंता रही।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 17:31

comments powered by Disqus